Translate

Evergreen Congress Forever

Evergreen Congress Forever
Even if I died in the service of the nation, I would be proud of it. Every drop of my blood will contribute to the growth of this nation and to make it strong and dynamic

Wednesday, December 25, 2013

A Very Happy Merry Christmas


Welcome All Friends
Wish You All A Very Happy Merry Christmas
May God Bless You And May He Fulfil All Your Prayers, Wishes And Dreams
May He Shower You A Bright And Colourful Life
Keep Smiling And Let Other's Also Smile Along With You

Christmas Is The Time To Touch Every Heart With Love And Care,
Give A Big And Everlasting Smile,
Be Evergreen For Ever From This Christmas,
Christmas Is The Time To Receive And Send Blessings,
It Is The Time To Breathe The Magic In The Air,
Take A Deep Breath Untill You Fill Snow On Your Lungs,
Light Up A Candle In Every Heart To Brighten Your Days,
Shine Like A Bright Star In The Freely Open Sky,
Wishing You All A Very Happy Merry Christmas.

Sadah Bahar

तेरे जीवन कि अभिलाषा


ये गाँव ये शेहेर ये लोग,
तेरे ही जीवन कि आधार है, 
इन सभी कि अभिलाषा पूरी करना है तुझको,
तो हिम्मत कभी न हारना,
सबके सपनों को कर साकार, 
आंधी आये या तूफ़ान आये,

हर लक्ष्य पर रखना ध्यान, 
इनका जीवन तेरा जीवन है,
इनका लहू तेरा लहू है,
इनका दर्द तेरा दर्द है,
खुद का लहू देकर दूसरे को जीवन देना,
तेरे एक लहू से बनेगा उज्जवल जीवन,

हर इंसान को सही राह दिखाना,
वजूद है तेरा संकल्प पूरा करना,
बुराई से सब को बचाना,
खुद को लोह पुरुष बनाना,
काँटों में तू चलते जाना,
दुःख दर्द का एहसास न करना,

बनना है तुझे एक सफल शक्तिमान,
तुझ में हो जीवन का सारा ज्ञान,
चूम ले तू धरती माता के कदम,
कदम कदम पर बढ़ते चल,
कडोम का कभी न करना तुलना,
कदम छोटा हो या बड़ा हो,

बड़े बुजुर्गों का करना सम्मान,
कभी न हो तेरे जीवन का अपमान,
सूरज के तरह जलना पड़े,
या बर्फ के तरह जमना पड़े,
कभी न उफ़ करना तू,
न ही अपने कदम डगमगाना,
अपने आप में ही लड़ते जाना,

गाँव-गाँव शहर-शहर,
अपने जीवन कि एक दीप जलाना,
गुरुजनो को देना सम्मान, 
चोटों में बाटना प्यार,
भेद-भाव न रखना अमीर-गरीबी में,
जाती-धर्म का न करना भेद,

अपने साधना का तू सपना न देखना,
अपना प्यार त्याग कर उपलब्धि का शिखर चुन,
यही है तेरे जीवन का सार,
अत्त्याचार और घोटाले का करना तू अन्त,
करना तू हर इंसान कि सेवा,
पाना उसी से तू भगवान् कि मेवा,

मिटाना सब के मन से स्वार्थ और नफरत का भावना,
सब के दिलों में अपना प्यार जगाना,
झूठा वादा कभी न करना,
सत्य का ज्ञान सब में बांटना,
यही है तेरे जीवन कि अभिलाषा,
हर धर्म का तू सदा रखना मान। 

सदा बहार

Contact Form

Name

Email *

Message *

Popular Posts

Followers

Instagram
My Blogger TricksAll Blogger TricksTechtunes
Protected by Copyscape Plagiarism Detector