Translate

Evergreen Congress Forever

Evergreen Congress Forever
Even if I died in the service of the nation, I would be proud of it. Every drop of my blood will contribute to the growth of this nation and to make it strong and dynamic

Sunday, September 14, 2014

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास









कांग्रेस ने हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर बल दिया है। किसानों-बागबानों का जीवन स्तर सुधारने के लिए कई योजनाएं बनाई है जब-जब देश में कांग्रेस की सरकार रही है तब-तब सामाजिक, आर्थिक, औद्योगिक, शैक्षणिक सभी क्षेत्रों में उन्नति हुई है कांग्रेस ही है बेहतर सरकार

शहर की जर्जर सड़कों को लेकर लोगों में गहन आक्रोश





विधायक अरुण वोरा ने नवरात्रि के पूर्व सड़कों के संधारण की मांग की
दुर्ग 12 सितंबर। किसी भी शहर की पहचान उसकी सड़कें होती हैं। दुर्ग शहर की सड़कें इस कदर जर्जर हो चुकी हैं कि इसकी पहचान ही मिटने लगी है। स्थिति यह है कि शहर में एक भी ऐसी सड़क नहीं हैं जिस पर लोग आसानी से चल सकें। सभी प्रमुख सड़कों पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं कि यह समझ पाना मुश्किल हो गया है कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है। अब तो लोगों में सड़कों की दुर्दशा को लेकर आक्रोश भी गहराने लगा है। आज दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अार. एन. वर्मा, कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता एवं पार्षद देवकुमार जंघेल व अन्य कांग्रेसी नेताअों ने महाराजा चौक से बोरसी जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया तो आक्रोशित लोगों ने उनसे मिलकर नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के प्रति भारी नाराजगी व्यक्त की। अरुण वोरा ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे लगातार सड़कों के संधारण की मांग को लेकर सदन से लेकर सड़क तक की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पूर्व यदि शहर की सभी सड़कों का संधारण नहीं किया गया तो वे इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर जन सहयोग से व्यापक आंदोलन करेंगे। गौरतलब है कि शहर की सड़कों के संधारण की मांग को लेकर विधायक अरुण वोरा लगातार प्रयास करते रहे हैं। उन्होंने नगर निगम कमिश्नर, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री और कलेक्टर से अनुरोध किया है कि वे स्वयं इन सड़कों का मुआयना करें और लोगों से चर्चा कर स्थिति का आंकलन करें।ऑल इंडिया कांग्रेस सोशल मीडिया आई. टी. सेल सदा बहार

Contact Form

Name

Email *

Message *

Popular Posts

Followers

Instagram
My Blogger TricksAll Blogger TricksTechtunes
Protected by Copyscape Plagiarism Detector